धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुण्ड चांद टोला बजरंगवली मंदिर के पास मुंगेर से लखीसराय जा रही एक पिकअप वैन BR08G7240 ने शुक्रवार की देर संध्या लगभग 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया। ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल वृद्ध को आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था।