आगर: आगर सुसनेर मार्ग पर चामड़दा के पास इक्को वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आगर सुसनेर मार्ग चामड़दा के समीप सोमवार शाम 4 बजे पैदल जा रहे एक 40 वर्षीय अर्जुन सिंह पिता उदय सिंह निवासी बिनायगा को इक्को वाहन ने टक्कर मार दी।एंबुलेंस की मदद से आगर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक गजेंद्रसिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा है।