गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीडीह में युवक की संदिग्ध मौत, इलाके में बनी रही गहमा-गहमी
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीडीह के पास रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।इसको लेकर सोमवार को पचंबा थाना के बाहर सोमवार को 11 बजे तक गहमा गहमी बनी रही।मृतक की पहचान दिनेश यादव पिता – अशोक यादव, निवासी – मेरखो गुंडीकला, बालगो पंचायत, थाना – जमुआ के रूप में की गई है। प