पानीपत: पानीपत में ट्रेन से टकराकर गोवंश की मौत, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
पानीपत के खंड मतलोडा में ट्रेन की चपेट में आने से गोवंश की मौत हो गई।मामले की सूचना पुलिस व गोभक्तों को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने गो भक्तों की सहायता से जेसीबी की सहायता से गोवंश को उठाकर विधिवत रूप से दफनाया।लोगों का कहना है कि बेसहारा गोवंश लगातार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो रही है। जिन्हें गो भक्तों व पुलिस द्वारा दफनाने का काम किया जाता है।