बिहटा के आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के कालीगंज गांव में अपने बहन के घर गए एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए घायल कर दिया है। इसके बाद घायल युवक ने थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। घायल अल्हनपुरा का रहने वाला मुकेश कुमार बताया जाता है। मामला रविवार की शाम 4:11 के करीब की है।