कोल: भीकमपुर में मुल्जिम को लेकर जा रही पुलिस जीप डिवाइडर से टकराई, मुल्जिम, 1 दरोगा और सिपाही घायल
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 भीकमपुर में मुल्जिम को पकड़ कर ले जा रही पुलिस की एक तेज रफ्तार जीप डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मुल्जिम, एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को चंदौस पुलिस की मदद से मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज जारी है।