कौंच: घुसिया गांव की गौशाला का एसडीएम ने BDO व CVO के साथ किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी
Konch, Jalaun | Sep 22, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के घुसिया गांव की गौशाला का सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने BDO व CVO के साथ औचक निरीक्षण किया, वही गौशाला परिसर गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और ग्राम प्रधान एवं केयर टेकरों को गौशाला में नियमित सफाई रखने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं।