भभुआ: भैसहट व डबढ़िया गांव के पीड़ित परिवार को बिहार सरकार के मंत्री मो. जमा खान ने सहायता राशि का चेक दिया
Bhabua, Kaimur | Sep 18, 2025 भैसहट व डबढ़िया गांव के पीड़ित परिवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जाम खां ने गुरुवार को 3 बजे पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक दिया। जो चैनपुर प्रखंड अंतर्गत भैसहट व डबढ़िया गांव में पानी में डूबने से मौत हुई थी। वहीं मृतक के परिजनों में भैसहट गांव निवासी हजारी देवी एवं बडीहा गांव निवासी चंद्रभान सिंह को चार चार लाख का चेक दिया गया है।