जहाज़पुर: पण्डेर पुलिस ने झपटामारी का खुलासा किया, दो सगे भाई गिरफ्तार, सोने की नथ और बाइक बरामद
पण्डेर थाना पुलिस ने झपटामारी की वारदात का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पण्डेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने आज शुक्रवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को ढगारिया चौराया पर बस का इंतजार कर रही मोतिया देवी से सोने की नथ झपटने की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों मनीष और अजीत, निवासी मगनपुरा,