रामपुर: अजीमनगर SHO खिमोतिया ने बख्ती गांव में चौपाल लगाकर लोगों को नए कानून की जानकारी दी और साइबर अटैक से बचने के उपाय बताए
Rampur, Rampur | Nov 2, 2025 अजीमनगर इंस्पेक्टर ने खिमोतिया बख्ती गांव में चौपाल लगाकर के तीन नए कानून की जानकारी लोगों को दी है साथ ही साइबर अटैक से बचने के उपाय बताए हैं यह चौपाल रविवार की दोपहर 2:00 बजे लगाई चौपाल में लोगों को बताया कि तीन नए कानून हैं उनकी जानकारी हर किसी को होना चाहिए साथ ही साइबर अटैक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। अगर हो जाए तो सीधे पुलिस के नंबर पर फोन करें।