कामां: कामां पुलिस ने गौ तस्करों का न्यायालय से लिया रिमांड, पूछताछ जारी
कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी ने बताया की कस्बा में हुई गौ तस्करी की घटना को लेकर पुलिस ने 3 दिन में ही खुलासा कर दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद फिर से न्यायालय से रिमांड लिया गया। रविवार को फिर न्यायालय से आरोपियों का एक दिन का रिमांड लिया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। रविवार शाम 7 बजे अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की गई।