करेरा: मुंगावली-मछावली रोड पर कारोठा तिराहे पर दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह 10:30बजे के लगभग दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया मुंगावली मछावली रोड स्थित कारोठा घुटाई तिराहे की घटना है इस घटना में रामकुमार लोधी निवासी देहटा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पंकज मिश्रा निवासी छोटी डामरौन गम्भीर घायल हो गए