खजौली: शारदीय नवरात्र को लेकर खजौली प्रखंड भक्ति रस में डूबा, ठहर में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व
शारदीय नवरात्रा को लेकर खजौली प्रखंड भक्ति रस में डूबा हुआ है। प्रखंड के ठाहर, बेहटा, लक्ष्मीपुर, रसीदपुर, फुलचनियां, करमौली, मंगती, दतुआर, व मरूकिया सहित कुल 13 स्थलों पर दुर्गा पूजा विधि-विधान से मनाई जा रही है। पट खुलते ही मंदिर व पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाहर गांव में हो रही दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है।