झौथरी: दोस्ती की मिसाल: मेवड़ा गांव में दो बुजुर्ग दोस्तों की एक साथ मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
मेवड़ा में सांवलिया गुर्जर पुत्र भाव सिंह गुर्जर तथा हकमा गुर्जर पुत्र गलबा गुर्जर — दोनों की शुक्रवार को अचानक मृत्यु हो गई। दोनों परिवारों और ग्रामीणों को इस दुखद समाचार ने स्तब्ध कर दिया। दोनों की दोस्ती बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक कायम रही और उनकी गहरी आत्मीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांववालों ने दोनों की शव यात्रा भी एक साथ निकाली।