बनारस रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का अधजला शव, हत्या कर शव जलाए जाने की आशंका, जांच में जुटी जीआरपी टीम
Sadar, Varanasi | Nov 25, 2025 वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियां में बुधवार की शाम एक दजला शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी और आफ के जवानों ने पाया कि एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियां में पड़ा हुआ है। प्राथमिक दृष्टया हत्या कर शव को जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। जबकि जीआरपी टीम जांच में जुटी है।