नवादा: भदौनी बेलदारी गांव में गुस्से में आकर एक युवक ने खा ली दवा, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया इलाज
Nawada, Nawada | May 20, 2025 नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी बेलदारी गांव में गुस्से में आकर एक युवक ने दवा खा लिया। इसके बाद तबियत बिगड़ गई है। जख्मी का पहचान भीम कुमार के रूप में की गई है। सब्जी में डालने वाला दवा को खा लिया। मंगलवार को 11:15 बजे भर्ती कराया है।