सुशासन को जन-जन तक पहुँचाने एवं आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन में जिलेभर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है।