गारू: मायापुर पंचायत में 'आपकी योजना आपकी सरकार' कार्यक्रम में मईया सम्मान योजना के 18 आवेदन आए
Garu, Latehar | Nov 23, 2025 गारू प्रखंड के सुदूरवर्तिया मायापुर पंचायत में रविवार की शाम 5:00 बजे संपन्न हुआ आपकी योजना आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मईया सम्मान योजना के कुल 18 एवं अबुआ आवास योजना के कुल दो आवेदन प्राप्त हुई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जिरा देवी सहित प्रखंड व अंचल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।