पीपलू: दौलतपुरा बांध की चादर के पास पानी का रिसाव शुरू, बांध के टूटने की संभावना से ग्रामीणों में दहशत
Peeplu, Tonk | Nov 10, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र के दौलतपुरा बांध की चादर के पास सोमवार सुबह अचानक पानी का रिसाव होने से बांध का पानी व्यर्थ बहकर खेतों में पहुंच गया। बांध के टूटने की संभावना के मध्य नजर हाडीकला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया।