मझौलिया: महछि गांव में जीवित पुत्रिका व्रत स्नान में हादसा, 12 वर्षीय बालक नदी में लापता
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में जीवित पुत्रिका व्रत स्नान के दौरान आज 14सितंबर रविवार की शाम महछि गांव में बड़ा हादसा हो गया। वार्ड संख्या 9 निवासी राज हुसैन मियां का 12 वर्षीय पुत्र अरमान आलम स्नान करते समय गहरे पानी में समा गया। घटना शाम करीब चार बजे की है, जब व्रत करने वाली महिलाएं नदी में स्नान कर रही थीं। उसी दौरान अरमान भी उनके साथ पानी में उतरा और