बिक्रम: रानीतालाब पुलिस ने जीतन छपरा गांव के पास से अवैध बालू लदे तीन हाईवा किए ज़ब्त
Bikram, Patna | Nov 23, 2025 रानीतालाब पुलिस और खनन विभाग कि टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए अवैध बालु लदे तीन हाईवा को जप्त किया। जप्त हाईवा पर खनन विभाग पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि चुकाने के बाद उसे मुक्त कर दिया जाएगा