शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के लगभग गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीएम कार्यालय हरसूद के सभाकक्ष में हरसूद एसडीएम आरसी खतेडिया द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक में एसडीएम ने 25 जनवरी की शाम सभी शासकीय कार्यालयों में विद्युत सजावट करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में राष्ट्रगान, ध्वजारोहण, प्रभातफेरी, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई।