रामनगर: हिंदूवादी संगठनों ने अवैध रूप से मांस से भरे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, कोतवाली में किया हंगामा
रामनगर मे छोई गांव के पास ग्रामीणों और हिन्दू वादी संगठनो ने अवैध रूप से मांस से भरे वाहन को पकड़ा गया है अवैध रूप से लाया जा रहे मांस के वाहन को कोतवाली मे लाया गया है, बीजेपी नेता मदन जोशी ने दिन गुरुवार को 11 बजे बताया एक वाहन को पकड़कर कोतवाली रामनगर मे लाया गया है पकड़े गये वाहन मे फर्जी नंबर प्लेट लगी है, बैलपड़ाव चौकी मे पकड़े वाहन को तोड़ा गया है।