चाचौड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत विशन खेड़ा में 10 जनवरी दोपहर को चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना ने सामुदायिक भवन और सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 94 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा। इस दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने कहा, विकास कार्य से ग्राम वासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।