खालवा: छात्रावास की बालिका की इंदौर में इलाज के दौरान मौत, अधीक्षिका निलंबित
Khalwa, Khandwa | Nov 10, 2025 31अक्टूबर को रजूर स्थित माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा पूजा पिता सुंदरलाल के छत से गिरने से हुई मृत्यु के मामले में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती कोकिला बोरासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार श्रीमती बोरासी का मुख्यालय संभागीय उपायुक्त कार्यालय इंदौर रहेगा।