मौ: मौ थाना क्षेत्र के ग्राम पखोजिया में जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर गजेंद्र यादव के ट्यूबवेल पर ग्राम पखोजिया के हार में गुरुवार को लगभग 5:00 बजे रविकांत, गजेंद्र, आजाद, धीरू, करू, हरेंद्र निवासी मौ को जुआ खेलते हुए पकड़ा। जिनके कब्जे से 2840 रुपए जप्त किए। पुलिस ने गुरुवार को लगभग 7:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।