खूंटी: हुटार स्थित कापरिया खलखो फार्म हाउस में सोशल मीडिया क्रिएटर मेगा मीटअप का आयोजन
Khunti, Khunti | Nov 10, 2025 हुटार स्थित कापरिया खलखो फार्म हाउस में सोसल मिडिया क्रिएटर मेगा मीटअप का हुआ आयोजन।खूंटी जिला की ट्रैक्टर चालक दीदी के नाम से मशहूर सबिता केरकेट्टा दीदी के अगुवाई में कार्यशाला आयोजन किया गया।सोशल मीडिया फेसबुक,इंस्टा ग्राम की जानकारी,ट्रेनर सबिता केरकेट्टा,जीतलाल उरांव,एडलिन एक्का ने आए हुए सभी क्रियेटरों को दिया।