ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गंधानिया हाट मैदान में भाजपा की एक चुनावी सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने झारखंड और ओडिशा के उप चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। माझी ने कहा कि भाजपा आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और एनडीए गठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा।