कुदरा: कुदरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अलग-अलग जगह से 2500 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को किया विनष्ट
Kudra, Kaimur | Sep 29, 2025 कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुदरा पुलिस ने चिलबिली,नेवरास,माथाचक,बल्लीपुर सहित कई जगहों से अर्धनिर्मित 2500लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही,कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने सोमवार की संध्या 5:30PM बजे फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 2500 लीटर अवैध अर्धनिर्मित महुआ विनष्ट किया गया है