डूंगला: लक्ष्मीपुरा में विश्व खाद्य दिवस पर कृषि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चित्तौड़गढ़ के लक्ष्मीपुरा में कृषि विज्ञान केंद्र (केविके) ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। किसानों को गृह वाटिका के लिए पालक, मेथी, धनिया, गोभी के बीज और मिर्च व टमाटर की पौध उपलब्ध करवाई गई। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य भोजन के महत्व को समझाया गया।