सुमेरपुर: बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मेहनत से मासूम युवती को सरकारी स्कूल में भर्ती कराया गया, सोनू का चेहरा खिला
Sumerpur, Pali | Nov 27, 2025 बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मेहनत से मासूम युवती को स्कूल में मिला दाखिला नानी की आंखों में छलके खुशी के आंसू गुरुवार करीब 4:बजे प्रचेता भगवती अहीर ने जानकारी देते हुए बताया की गोगरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र 1 के निरीक्षण के समय 9 वर्ष की बालिका सोनू का मामला आया सामने माता की मृत्यु हो चुकी है और पिता कई समय से लापता है नानी के पास रहती सोनू।