किशनगंज: ख्यावदा पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी ख्यावदा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर युवाओं ने राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। उनका आरोप है कि पंचायत में सड़क, मनरेगा और आवासीय योजना में बड़े घोटाले हुए हैं। युवाओं ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी।