दुर्ग SSP ने ली कोर्ट मोहर्रिरों की समीक्षा बैठक,पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार सुबह 7 बजे बताया कि दुर्ग ssp विजय अग्रवाल ने जिले के कोर्ट मोहर्रिर और आरक्षकों की गुरुवार रात को बैठक ली। इसमें चिन्हित अपराध योजना के तहत FIR से लेकर अंतिम निर्णय तक की सटीक ट्रैकिंग और रजिस्टर संधारण के निर्देश दिए गए।