जबेरा: राज्यमंत्री के अनुज सतेंद्र सिंह लोधी ने विद्यासागर जीव दया गौ सेवा समिति, जबेरा के युवाओं से की मुलाकात
Jabera, Damoh | Sep 26, 2025 जबेरा मध्य प्रदेश शासन की संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुज सत्येंद्र सिंह लोधी ने शुक्रवार की शाम 7 बजे युवाओं द्वारा चलाई जा रही विद्यासागर जीव दया गौ सेवा समिति के युवाओं से मुलाकात की मुलाकात कर गायों को चारा खिलाया। साथ ही युवाओं की सेवा समर्पण की इस भावना की प्रशंसा करते हुए युवाओं को बधाई दी।