बांसी: बांसी कोतवाली पुलिस ने सोनखर गांव में लगाई चौपाल, महिलाओं और बालिकाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
थाना कोतवाली बांसी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में सोनखर गांव में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील की तथा तमाम हेल्प नंबर वितरित किया। पुलिस टीम ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चल रही है इसका लाभ अवश्य लें।