बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मदपुर मे कुछ बच्चे दुकान के पास ही आपस में खेल रहे थे कि तभी मोहम्मदपुर के ही रहने वाले मोहम्मद रऊफ के 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वासिफ से पिचकारी से खेलने के दौरान गलती से दुकानदार के ऊपर कुछ छींटे चले गए जिससे बौखलाए उस दुकानदार और उसके भाई ने मासूम वासिफ की बे रहमी से पिटाई कर दी।