झंडूता: झंडूता भाजपा ने संगठन की मजबूती और जनता से संवाद बढ़ाने के लिए टिफिन बैठक की नई पहल शुरू की, शाहतलाई मंडल से हुई शुरुआत
संगठन की मजबूती और जनता से संवाद बढ़ाने के लिए झंडूता भाजपा ने टिफिन बैठक की नई पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत शाहतलाई मंडल से हुई। वन विभाग के घंडीर विश्राम गृह में हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डा. रामप्रकाश शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक जीतराम कटवाल रहे।