नामकुम: नामकुम के लालखटंगा में ईसाई समाज के मुक्ति महोत्सव का सरना समाज ने किया विरोध
Namkum, Ranchi | Nov 3, 2025 नामकुम के लालखटंगा में ईसाई समाज के द्वारा आयोजित मुक्ति महोत्सव का रविवार शाम करीब पांच बजे सरना समाज ने विरोध किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सरना समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर सरना समाज के लोगों ने कहा कि आए दिन चंगाई सभा का आयोजन कर धर्मांतरण कराया जा रहा है जो आदिवासियों की सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, संवैधानिक अधिकारों पर हमला हैं।