जबलपुर: चोरी में शामिल भाई-बहन और जेवर खरीदने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹10 लाख का माल बरामद
चोरी की वारदातों के बाद सीसीटीवी फुटेज में संदेही पियूष सामने आया था। पियूष को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी ने त्रिमूर्तिनगर और अमखेरा गोहलपुर के साथ साथ थाना तिलवारा अंतर्गत चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के गहने अपनी बहन पूजा चौधरी के माध्यम से शिवांश साहू, संजय साहू एवं मनीषा साहू को लगभग ढाई लाख रूपये में बेचना बताया।