बिसवां: बिसवां में इटिया शहीद चौराहे पर डीसीएम और ऑटो रिक्शा की टक्कर में मानपुर निवासी मजदूर की हुई मौत
Biswan, Sitapur | Sep 15, 2025 बिसवां में ऑटो रिक्शा और डीसीएम की भिंड़त में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई। कोतवाली बिसवां इलाके के इंटिया शहीद चौराहे पर सिधौली की तरफ से सवारियों को लेकर बिसवां आ रहे ऑटो रिक्शा की डीसीएम से भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो सवार थाना मानपुर के ग्राम कोड़रा निवासी मोहर्रम अली पुत्र गुलज़ार अली की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मोहर्रम धर्मकांटे पर मजदूरी करता था।