बारात में दिखी दबंगई अवैध असलहों से फायरिंग कर हूटर बजाने से गांव में दहशत का माहौल वायरल वीडियो गोवर्धन का है। बारात में शामिल दबंग युवक कार की छतों पर खड़े होकर न केवल हूटर बजा रहे थे बल्कि अवैध तमंचा और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग भी कर रहे थे। युवक गांव की गलियों में गाड़ियों को घुमाते हुए निकले तो लोग दहशत में आ गए