प्रशासन गांवों के संग: उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में रिछेड़ में सुलझे ग्रामीणों के अटके मामले। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज कुंभलगढ़ के रिछेड़ में ग्रामीण समस्या समाधान फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी और तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासनिक अमले ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। मौके पर ही राजस्व मामलों.