कामडारा प्रखंड सह अंचल परिसर पर चल रही घेराबंदी के कार्य को रोक लगाने की मांग को लेकर कामडारा की एक महिला बासुमती देवी ने कामडारा सीओ को एक आवेदन सौंपा।जिसमें उसने बताया कि प्रखंड सह अंचल परिसर के लिये उनलोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया है।लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है।वहीं उसके जमीन पर घेराबंदी का कि जा रही है।इस पर रोक लगाया जाय।