रामगढ़ पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त कई वर्षों से फरार तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद मंगलवार 2:00 पीएम को तीनों को जेल भेज दिया गया है। जिसमें रामगढ़ थाना कांड संख्या 48 /2017 के वारंटी अनिल रजक उम्र 35 वर्ष ग्राम घाघरी, पीसीआर 187/2017 के मंगल मुर्मू,एंव सीसी केस 2258/2022 के वारंटी शेखर राय समेत तीनों वारंटियों को जेल भेजा गया।