जोगिंदर नगर: सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 15 पद भरे जाएंगे: सीडीपीओ चौंतड़ा बालम राम वर्मा
बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 और सहायिका के 13, कुल 15 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र महिला उम्मीदवार 8 अक्टूबर, 2025 को सायं 5 बजे तक अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जोगिंदर नगर के मिनी सचिवालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकती हैं।