इकौना: सिरवारपुरवा सेमगढ़ा में धान की करपी व गर्दा विवाद में 1 महिला गंभीर रूप से चोटिल, पुलिस कार्रवाई में जुटी
इकौना थाना क्षेत्र के सिरवार पुरवा सेमगढ़ा में बीते मंगलवार धान की करपी और घर में गर्दा भरने को लेकर हुए विवाद में एक महिला मंजू देवी गंभीर रूप से चोटिल हुई। महिला को इलाज के लिए CHC इकौना पहुंचाया गया। इस मामले में इकौना पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच समेत कार्रवाई में जुटी है। मारपीट बीते मंगलवार हुआ खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई।