गोह: त्रिसंकट मोड़ के समीप पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब के साथ 2 कारोबारी किए गिरफ्तार, शराब बनाने का उपकरण किया जब्त
Goh, Aurangabad | Oct 17, 2025 देवकुंड पुलिस ने त्रिसंकट मोड़ के समीप से पांच लीटर देसी महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडीर गांव निवासी सुपत राजवंशी व मुकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे जेल जेल भेज दिया है।