करकेली: एसईसीएल प्रबंधन के ठेकेदार द्वारा एनुअल मेंटेंनेंस में भारी भ्रष्टाचार का आरोप
Karkeli, Umaria | Oct 17, 2024 एसईसीएल के जोहिला एरिया में कार्यरत श्रम वीरों की आवासीय कॉलोनी जीएम कंपलेक्स, एवं विंध्या कॉलोनी आवासों के रखरखाव के लिए। एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा एनुअल मेंटिनेंस का कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को दिया गया है। उस ठेकेदार के द्वारा इंजीनियर के साथ मिलकर एनुअल मेंटिनेंस के नाम पर स्वीकृत राशि का बंदर बांट किया जा रहा है।