कपकोट: जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों पर मुख्यमंत्री की कार्रवाई के बाद कपकोट अस्पताल में पूरे दिन बंद रही OPD, मरीज हुए परेशान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर बृजेश घटयाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय से आई सूचना से उन्हें हड़ताल करना पड़ा है जो संगठन का निर्णय है वहीं ओपीडी बंद है जबकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू है जबकि इमरजेंसी से डाक्टर प्रतीक शर्मा ने बताया कि यहां 70 से अधिक मरीजों को 12 बजे तक देखा गया है। दूरदराज़ क्षेत्रों से आए मरीज परेशान रहे दिनभर।