कर्वी: चित्रकूट भैरो पागा रोड के पास बदमाशों ने एक घर में परिजनों को बेहोश कर लाखों की चोरी की
कर्वी कोतवाली अंतर्गत कर्वी शहर के भैरो पागा रोड में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल का लाखों की चोरी को अंजाम दिया है,चोरों ने पहले घर में घुसकर घर में सो रहे लोगों पर नशीला स्प्रे डाल दिया,जिसके बाद लगभग 5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।